Search

देवघर : लोक अभियोजन कार्यालय जर्जर अवस्था में, कभी भी हो सकता है धराशायी

Deoghar : देवघर कोर्ट स्थित लोक अभियोजन कार्यालय खुद अपनी स्थिति बयां कर रहा है. कार्यालय जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी धराशायी हो सकता है. इसकी छत खपरैल की है, जिसमें घास उग आए हैं. कार्यालय में कार्यरत अरुण कुमार साह ने बताया कि देवघर में कुल 5 सेशन कोर्ट और 9 मजिस्ट्रेट कोर्ट है. सेशन कोर्ट में तीन लोक अभियोजक और मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक लोक अभियोजक कार्यरत हैं. नियम के मुताबिक सभी कोर्ट में एक-एक लोक अभियोजक की नियुक्ति होनी चाहिए. लोक अभियोजकों की संख्या कम रहने से लोक अभियोजन कार्यालय पर कार्य का दबाव है. अरुण कुमार साह के मुताबिक लोक अभियोजन कार्यालय में दो डेस्कटॉप कंप्यूटर और दो लैपटॉप है. ऑपरेटर सिर्फ एक है, जबकि जरूरत चार ऑपरेटर की है. कंप्यूटर से प्रिंट लेने के लिए प्रिंटर सही तरीके से काम कर रही है. इसकी स्याही डीसी कार्यालय से उपलब्ध करा दी जाती है. कार्यालय में कोर्ट से संबंधित दस्तावेज रखने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. इतने कीमती दस्तावेज यूं ही खुले में रख दिए गए हैं. दस्तावेज रखने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं किए जाने पर सभी नष्ट हो जाएंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=392924&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : दुबई गये मुकेश की 21 जुलाई से कोई ख़बर नहीं, पत्नी लगा रही एसपी से गुहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp