Deoghar : देवघर (Deoghar)- सदर अस्पताल देवघर में भर्ती एक थैलेसीमिया मरीज के पिता के हाथों नकली खून बेचे जाने के मामले को राष्ट्रीय नारायणी सेना ने संज्ञान में लिया है. 23 मई को सेना के सदस्यों ने नगर थाना प्रभारी रतन सिंह से मुलाकात की. सेना के अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती ने प्रभारी से कहा कि नकली खून कारोबार शर्मनाक है. इससे रक्तदान, महादान की भावना कलंकित हुई है. नकली खून बेचा जाना सरासर मरीजों की जान से खिलवाड़ है. उन्होंने नकली रक्त कारोबारी गिरोह को जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग की. थैलेसीमिया मरीज का नाम 17 वर्षीया शिवानी कुमारी है. बच्ची को अस्पताल में खून चढ़ाया जाना था. बच्ची के पिता दिनेश यादव खून खरीदने ब्ल्ड बैंक जा रहे थे. रास्ते में ही नकली खून बेचने वाले कारोबारियों ने उनसे ढ़ाई हजार रुपये लेकर नकली खून का थैला थमा दिया. बच्ची को रक्त चढ़ाने से पूर्व डॉक्टरों को महसूस हुआ कि यह नकली खून है. इसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ. मुलाकात करने वालों में सेना के प्रदेश प्रवक्ता गौतम घोषाल, महासचिव दीपू राज, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, पूनम प्रकाश सिंह, समीर कर्महे, राजीव झा, गौरव कुमार समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315351&action=edit">यह
भी पढें : देवघर : जहर खाने से शादीशुदा व्यक्ति की मौत [wpse_comments_template]
देवघर : राष्ट्रीय नारायणी सेना ने नकली खून कारोबार मामले को लिया संज्ञान में

Leave a Comment