Deoghar : जिले के मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत के पैक्स केंद्र में धान की खरीदारी तो हो रही है, लेकिन किसानों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं. इसके पीछे सरकारी दलील यह है कि जो परिवार संपन्न है वैसे परिवार को राशन कार्ड रखने का हक नहीं है. सरासनी पंचायत के इस केंद्र में कुल आठ पंचायत के लोग धान बेचने आते हैं. आठों पंचायत के किसानों की समस्या एक जैसी है. पूछने पर 5-10 किसानों ने राशन कार्ड निरस्त करने की बात बताई. ज्यादा किसानों से पूछताछ करने पर आंकड़ा बढ़ सकता है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=250558&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : विहिप ने उर्दू को स्थानीय सूची से हटाने की मांग की [wpse_comments_template]
देवघर : कई किसानों के राशन कार्ड निरस्त, बढ़ी परेशानी

Leave a Comment