मारगोमुंडा खरजोरी से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Deoghar : देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी गांव स्थित ससुराल में विवाहिता सबीना खतून (28 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने 14 सितंबर को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. युवती के पिता छाता पाथर गांव निवासी तबारक अंसारी की लिखित शिकायत पर थाने में माला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने युवती की ससुराल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाने में दिए अवेदन में तबारक अंसारी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी सात वर्ष पहले खरजोरी निवासी असरफ अंसारी के साथ हुई थी. विवाह के कुछ माह बाद से ही ससुराल में सबीना को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. 13 सितम्बर की शाम सबीना की बातचीत उसकी मां से हुई थी. 14 सितम्बर की सुबह बेटी की मौत की सूचना मिली. सबीना का चचेरा भाई ससुराल पहुंचा, तो देखा कि उसके कान से लगातार खून बह रहा है और गले में दाग है. इसकी सूचना तुरंत मारगोमुंडा थाने को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी.अवैध बालू उठाव मामले में दो चालक गिरफ्तार, जेल भेजे गए
मधुपुर पुलिस ने नदी घाटों से अवैध बालू उठाव मामले में दो ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक कोमल मरांडी बरसतिया व राजेश मरांडी महुआडाबर गांव का रहने वाला है. ज्ञात हो कि पुलिस ने गत 13 सितम्बर को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था. दोनों गिरफ्तार चालकों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.मधुपुर में 6 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मधुपुर विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. कनीय विद्युत अभियंता सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने पिपरासोल, गुनियासोल व साप्तर गांव में छापेमारी कर 6 लोगों को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा. कनीय अभियंता ने मधुपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-9-year-old-girl-raped-admitted-to-hospital-in-critical-condition/">बेरमो: 9 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]
Leave a Comment