Search

देवघर : मारगोमुंडा में विद्यालय प्रबंधन समितियों का पुनर्गठन

Deoghar : देवघर जिले के मारगोमुंडा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में ग्रामसभा कर प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. यूएचएस मुरली पहाड़ी समसुल अंसारी को अध्यक्ष व सोबिना खातून को उपाध्यक्ष बनाया गया. इसी प्रकार यूएचएस करंजो में पूनम देवी अध्यक्ष व गुड़िया देवी उपाध्यक्ष, यूएचएस पीपरा में मो. शकील अहमद अध्यक्ष व अंजुम आरा का चयन उपाध्यक्ष के रूप में हुआ. इधर, यूएचएस चेतनारी में अध्यक्ष पद पर मो शहाबुद्दीन व उपाध्यक्ष आसमां खातून, पीएस बेहरा पहाड़ी उर्दू में अध्यक्ष मतीन अंसारी व उपाध्यक्ष खुशबू खातून, यूएमएस मकनपुर में अध्यक्ष रमेश राय व उपाध्यक्ष सोनामनी किस्कू, यूपीएस योगीडीह संथाल टोला में अध्यक्ष   भुट्का हेंब्रम व उपाध्यक्ष सकीला बीवी तथा पीएस लहरजोरी में अध्यक्ष पद घनश्याम राय व उपाध्यक्ष रूम्पा रक्षित को बनाया गया. यह भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/direct-collision-between-car-and-bike-two-youth-died/">लातेहार:

कार और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp