Deoghar : देवघर के मधुपुर उपकारा के कक्षपाल को नशीली गोली ले रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. उपकारा अधीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कारा में प्रतिनियुक्त कक्षपाल धनंजय कुमार की ड्यूटी 19 फरवरी की सुबह थी. ड्यूटी जाने के क्रम में गेट वार्डन कृष्ण मुरारी कामती ने उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर आरोपी के बेल्ट में मिनार कंपनी की प्रतिबंधित 10 आयुर्वेदिक नशे की गोलियां मिली. पूछताछ में कक्षपाल ने बताया कि वह मिनार वटी की गोलियां मधुपुर कांड संख्या-252/17 के सजायाफ्ता कैदी कुणाल कुमार को देने जा रहा था. गोलियों को जब्त कर तत्काल गेट पर रख लिया गया. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि कारा में प्रतिबंधित सामग्री कैदियों के उपयोग के लिए ले जाना आपराधिक कृत्य व दंडनीय अपराध है. मामले में उपकारा अधीक्षक ने आरोपी कक्षपाल धनंजय कुमार सहित बंदी कुणाल कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=249335&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : केंद्रीय कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]
देवघर : मधुपुर कारा के कक्षपाल गिरफ्तार

Leave a Comment