Deoghar : एसबीआई के गार्डों ने साधना भवन स्थित बैंक की मुख्य शाखा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का वजह किसी दूसरी सिक्योरिटी एजेंसी से करार करना है. नई सिक्योरिटी एजेंसी पहले से कार्यरत गार्डों से पुनर्बहाली समेत अन्य मद में रुपये मांग रही है. इसे लेकर नई एजेंसी के खिलाफ गार्डों को आक्रोश है. बैंक प्रबंधन से उचित कार्रवाई की मांग प्रदर्शनकारी गार्डों का आरोप है कि नई एजेंसी पुरानी एजेंसी की तुलना में कम वेतनमान पर करार करना चाहती है. ड्रेस और अन्य मद में रुपये की मांग की जा रही है. सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कर हमलोग परिवार का भरण-पोषण करते हैं. नई एजेंसी को रुपया देने में हमलोग समर्थ नहीं है. विरोध प्रदर्शन कर हमलोगों ने ने बैंक प्रबंधन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे गार्डों की नौकरी सुरक्षित रहे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232070&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : भाजपाईयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात [wpse_comments_template]
देवघर : एसबीआई के सिक्यूरिटी गार्डों ने बैंक के मुख्य शाखा का किया घेराव

Leave a Comment