Search

देवघर : द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य ने बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा

Deoghar : द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामर सदानंद सरस्वजर बुधवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने अपने शिष्यों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा ने शंकराचार्य की अगवानी की. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में उन्हें बाबा मंदिर के अंदर ले जाया गया. गर्भगृह में शंकराचार्य ने भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसे बाद उन्होंने प्रशासनिक भवन में रजिस्टर में अपना नाम दर्ज किया. इससे पूर्व शंकराचार्य के मंदिर पहुंचने पर लोगों ने जयकारे लगाए. मौके पर देवघर सीओ अनिल कुमार, मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त, भक्ति नाथ फलाहारी सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे. पूजा-अर्चना के बाद शंकराचार्य कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाद स्थित महेश राय के आवास पर पहुंचे और विश्राम किया. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-theft-in-retired-ipss-house-case-registered/">रांची:

दिनदहाड़े रिटायर्ड IPS के घर में चोरी, केस दर्ज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp