Search

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के 6 डीलरों को शो कॉज नोटिस जारी

Deoghar : मोहनपुर प्रखंड के 6 डीलरों को डीएसओ अमित कुमार ने शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इन डीलरों पर लाभुकों ने ई पोस मशीन से अंगूठा निशान लेने के बाद गेहूं नहीं वितरण का आरोप लगाया है. लाभुकों का आरोप है कि डीलर ने गेहूं वितरित नहीं कर उसकी कालाबाजारी की पूरी तैयारी कर ली थी. आपूर्ति विभाग की तकनीकी टीम ने जांच में आरोप सही पाने पर बांक पंचायत की शबनम कुमारी, घोघा पंचायत में माता एसएचजी, बिछीवाड़ा पंचायत में गणेश मोदी, बंदरबोना गांव में मां भवानी एसएचजी, ठड़ीयारा पंचायत के आलेश मरांडी और शुक्रमणि टुडू को शो कॉज जारी किया. शो कॉज नोटिस में डीलरों से पूछा गया है कि अंगूठा निशान लेने के बाद भी अनाज का वितरण क्यों नहीं किया गया? यह मामला संगीन है तथा जन वितरण प्रणाली नियमों के खिलाफ है. नोटिस में सभी डीलरों से 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. समय से जवाब नहीं देने पर आरोपी डीलरों पर कार्रवाई होगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274396&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर से अब बुझेगी लोगों की प्यास [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp