Deoghar : देवघर के श्रावणी मेला में भक्ति और आध्यात्मिकता के साथ डिजिटल दुनिया का भी अनोखा संगम दिखेगा. इस वर्ष के श्रावणी मेले में एक नई पहल की गई है, जिसमें ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. यह शो बाबा मंदिर की परिधि से लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में दिखाई देगा. शाम साढ़े सात बजे के बाद श्रद्धालु आकाश में रंग-बिरंगे प्रकाश से सजे ड्रोन के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे.
क्या होगी ड्रोन शो की खासियत
- ध्वनि और प्रकाश का अद्भुत मेल: ड्रोन शो में ध्वनि और प्रकाश का अद्भुत मेल होगा, जो श्रद्धालुओं को एक संपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा.
- विभिन्न आकृतियां: ड्रोन विभिन्न आकृतियां बनाएंगे, जैसे कि ॐ, त्रिशूल, शिवलिंग, गंगा की धारा और बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आकृति.
- सांस्कृतिक झलकियां: ड्रोन शो में भारत की सांस्कृतिक झलकियां भी दिखाई जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को देश की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराएंगी.
हाईटेक और डिजिटल स्वरूप भी
- हाइटेक और डिजिटल स्वरूप: इस वर्ष का श्रावणी मेला पूरी तरह से हाइटेक और डिजिटल स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है.
- सुविधाएं: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ड्रोन निगरानी, एआइ-आधारित कैमरे, सीसीटीवी, शटल सेवाएं, पार्किंग व्यवस्था, हेल्पलाइन और चैटबॉट सुविधा लागू की गई है.