Deoghar : मधुपुर प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत के कजरा टंडेरी स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को कलशयात्रा के साथ श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ शुरू हुआ. कलश शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याएं व महिलाए शामिल थीं. कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व कन्याएं माथे पर कलश लेकर शिव मंदिर से टंडेरी नदी घाट पहुंचीं. वहां पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया. इसके बाद महिलाएं कलश लेकर वापस मंदिर पहुंचीं, जहां पंडाल में कलश स्थापित किए गए. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से रामायण पाठ व हवन-पूजन किया जाएगा. वृंदावन से पधारे स्वामी शंकरलाल शर्मा व्यास के निर्देशन में रामलीला का मंचन किया जाएगा. वहीं, प्रयागराज के बाल विदुषी मनीषा देवी अनुपमा रामायणी रोज शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक संगीतमय राम कथा सुनाएंगी. रात 9:30 से 1:30 बजे तक फिर रामलीला का मंचन किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर के समीप मेले का भी आयोजन किया गया. महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष पवन चौधरी, कांग्रेस चौधरी, नकुल रवानी, शिव प्रसाद चौधरी, अखिल चौधरी, सुबल चौधरी, व्यास सिंह, महेश सिंह, नवी भैया, पांडव चौधरी, अधीर भैया, दीनू शाही, फाल्गुनी चौधरी, भरत लाल भैया, हरि भैया, रमेश भैया, गोलू भैया आदि जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ें : FIITJEE">https://lagatar.in/process-of-seizing-bank-accounts-related-to-fiitjee-coaching-institute-continues-news-of-crores-of-rupees-deposited/">FIITJEE
कोचिंग संस्थान से जुड़े बैंक खाते सीज किये जाने की प्रक्रिया जारी, करोड़ों रुपए जमा होने की खबर हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
देवघर : मधुपुर में कलशयात्रा के साथ श्री रामचरितमानस महायज्ञ शुरू

Leave a Comment