Deoghar : शहर के बरियार बांधी मोहल्ला निवासी डॉक्टर सिकंदर कुमार दास का चयन एसकेएमयू यूनिवर्सिटी दुमका में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. सिकंदर दास वर्तमान में मध्य विद्यालय बाघमारा देवघर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने आर मित्रा स्कूल से मैट्रिक तथा इंटर व बीए देवघर कॉलेज से पास की. 2010 में नेट और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की डिग्री हासिल की. 2015 में पीएचडी पटना यूनिवर्सिटी से की. चार भाईयों में सबसे छोटे सिकंदर कुमार दास के पिता का नाम लंकेश दास व माता कान नाम माता उर्मिला देवी है. बड़े भाई राजेश कुमार दास भी शिक्षक हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=236166&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : बसंत पंचमी पर बच्चों को कराया विद्यारंभ [wpse_comments_template]
देवघर : सिकंदर कुमार दास का एसकेएमयू यूनिवर्सिटी दुमका में चयन

Leave a Comment