Search

देवघरः माघ मेला को लेकर कुछ ट्रेनों का प्रयागराज में होगा अस्थायी ठहराव

Deoghar : प्रयागराज में माघ मेला को देखते हुए रेलवे ने देवघर होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव निर्धारित किया है. ताकि श्रद्धालुओं के माघ मेला में शामिल होने मे सुविधा हो सके. इस व्यवस्था के तहत चयनित ट्रेनों को निर्धारित अवधि में दो मिनट के लिए रोका जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिल सके.


मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग हावड़ा विभूति एक्सप्रेस को 1 जनवरी से 4 जनवरी, 12 जनवरी से 24 जनवरी, 29 जनवरी से 31 जनवरी, 1 फरवरी व 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच झूंसी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा. इसी तरह ट्रेन नंबर 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को 1 जनवरी से 20 फरवरी तक अपने निर्धारित संचालन दिवसों में प्रयागराज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp