Deoghar : रामनवमी पर्व देवघर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई. श्रद्धालु हाथ में पूजन सामग्री लिए कतारों में खड़े दिखे. मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं को सुलभ पूजा कराने के लिए विशेष व्यवस्था की थी. श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल प्रबंधन रख रहा था. रामनवमी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ को भी श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बाबा मंदिर के वरिष्ठ पुरोहित पंडित दुर्लभ मिश्र के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन ही श्रीराम भक्त हनुमान जी का भी आविर्भाव हुआ था. इस वजह से इस पर्व का खास महत्व है. यही कारण है कि भगवान श्रीराम के साथ-साथ हनुमान की भी पूजा की जाती है. रामनवमी के दिन रामचरित मानस का पाठ अवश्य करना चाहिए. रामचरित मानस के पाठ से मनोकामना पूर्ण होती है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285991&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघऱ : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के गृह क्षेत्र में किसान मायूस [wpse_comments_template]
देवघर : बाबा मंदिर में रामनवमी पर पूजा-अर्चना की विशेष व्यवस्था

Leave a Comment