Deoghar : देवघर के बाबा मंदिर में कल यानी मंगलवार को मकर संक्रांति पर विशेष अनुष्ठान होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सरदारी पूजा में बाबा को तिल व तिल के लड्डू का विशेष भोग लगाया जायेगा. बाबा मंदिर के राज पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि मंगलवार को मकर संक्रांति मनाई जायेगी. सुबह की दैनिक सरदारी पूजा में सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा स्वयं भाग लेंगे और बाबा की पूजा करेंगे. वहीं, श्रीयंत्र मंदिर में बाबा को खिचड़ी और दही का भोग लगाया जायेगा. यह भोग पूरे माघ महीने भर संक्रांति तक लगेगा. श्रृंगारी परिवार बाबा के भोग के लिए खिचड़ी तैयार करेगा.
श्रीनाथ पंडित ने बताया कि बाबा को हर मौसम के अनुसार अलग-अलग भोग लगाने की परंपरा है. अद्रा के समय खीर पुड़ी, सावन में पुड़ी-भुजिया, फागुन में मालपुवा, मकर संक्रांति से एक महीने तक खिचड़ी व बैसाख में सत्तू का भोग लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें : नीतीश की फिसली जुबान, जीविका दीदीयों से बोले-आप और हम पैदा कैसे हुए…