Search

देवघर : बाबा धाम में राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव शुरू, मंत्री सुदिव्य ने किया उद्घाटन

Deoghar : देवघर के प्रसिद्ध बाबाधाम मंदिर में गुरुवार से 3 दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव शुरू हुआ. महोत्सव का उदघाटन राज्य के पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. समरोह में दुमका सांसद नलिन सोरेन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बाबाधाम की गरिमा को और बढ़ाएगी. श्रावणी मेले का और भव्य बनाया जाएगा. कांवरियों की सुविधाएं भी बढ़ेंगी. यहां जो भी कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़े होंगे, सरकार जनता के साथ खड़ी मिलेगी. इसका एक उदाहरण महाशिवात्रि पर शिव बारात का आयोजन और अब बैद्यनाथ महोत्सव है. मंत्री ने कहा कि भोलेनाथ का आदेश होगा, तो रोप-वे चालू किया जाएगा. समारोह को दुमका सांसद नलिन सोरेन, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी,  डीसी विशाल सागर ने भी संबोधित किया.

शिव तांडव की प्रस्तुति ने मोहा मन

बैद्यनाथ महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुमित दास के डमरू वादन से हुई. स्थानीय कलाकार बबलू पंडित ने हे शंभु बाबा मेरे भोलेनाथ…गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति हुई. पल्लवी राय ने भरतनाट्यम पेश किया. भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी व बॉलीवुड रॉक स्टार रितुराज तिवारी ने गीतों से सुरों की महफिल सजायी. सरायकेला का छऊ नृत्य मुख्य आकर्षण रहा. यह भी पढ़ें : 16">https://lagatar.in/it-is-wrong-to-accuse-a-partner-of-rape-after-being-in-a-live-in-relationship-for-16-years-supreme-court/">16

साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद पार्टनर पर रेप का आरोप लगाना गलत : सुप्रीम कोर्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp