Search

देवघर : झड़प रोकने गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल

Deoghar : देवघर शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे क्लब ग्राउंड स्थित झोपड़पट्टी में धपरा समुदाय के दो पक्षों में हो रही झड़प रोकने गई पुलिस पर पथराव किया गया, जिससे एक पुलिसकर्मी जितेंद्र राम घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस पर पथराव करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम के अनुसार बस स्टैंड के पीछे क्लब ग्राउंड झोपड़पट्टी में धपरा समुदाय के दो पक्षों में झड़प की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार तथा नगर थाना गश्ती दल के सुबोध प्रमाणिक घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर दोनों पक्षों के 80 से ज्यादा महिला और पुरुष  जमा थे. स्थानीय लोगों को हो-हल्ला पसंद नहीं आ रहा था. पुलिस को देख स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में बातचीत कर मामला शांत करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे पुलिसकर्मी जितेंद्र राम के सिर में चोट लगी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पर पथराव के आरोप में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रीराम के प्रतिवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270434&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर में नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp