Search

देवघरः विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिंग में बताया सड़क सुरक्षा का महत्व

Deoghar : देवघर के जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में सोमवार को आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीईओ विनोद कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार व विद्यालय की प्रधानाचार्य जुली प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थीं. पेंटिंग प्रतियोगिता “सावधानी की पाठशाला" में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने अपनी खूबसूरत पेंटिंग के जरिए  सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया.


प्रतियोगिता में मातृ मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय की पूजा कुमारी को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मोहनपुर की प्रीति कुमारी को द्वितीय व आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय के फैजल आलम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल में श्रीकान्त जयसवाल व बेबी कुमारी शामिल थे.


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणाम, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरे व रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ के संदेश पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार झा, सुभाष तिग्गा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, त्रिलोक नाथ मिश्रा, सड़क अभियंत्रक विश्लेषक प्रविंद कुमार, अजय कुमार व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp