परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप Deoghar : जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी है. इस घटना के बाद गुरुवार को इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Comment">https://lagatar.in/comment-illegal-coal-trade-in-hazaribagh-why-is-it-that-everyone-is-silent/">Comment
: हजारीबाग में अवैध कोयला कारोबार- ऐसा क्यों है कि सब चुप हैं! गौरतलब है कि बीते दिन साइबर पुलिस ने पालाजोरी और सारठ पुलिस के सहयोग से दुधानी गांव में छापेमारी कर साइबर अपराधी मेराज अंसारी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि युवक को साइबर थाना ले जाया गया था, जहां बुधवार देर रात उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि हिरासत के दौरान पिटाई की वजह से मेराज की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें : TASMAC">https://lagatar.in/tasmac-raid-case-sc-reprimanded-ed-said-you-are-crossing-all-limits/">TASMAC
छापेमारी मामला : SC ने ED को फटकारा, कहा-आप सारी सीमाएं लांघ रहे

देवघर : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
