Deoghar : इन दिनों जसीडीह स्टेशन में पॉकेटमार का आतंक है. हर दिन रेल यात्रियों को पॉकेटमार जेब कतर रहे हैं. बाबाधाम से जलार्पण कर लौट रहे एक यात्री की मोबाइल इस स्टेशन के टिकट काउंटर पर 10 सितंबर को चोरी हो गई. भुक्तभोगी गोलू सिंह बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी हैं. वे अपने चार-पांच साथियों के साथ बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने आए थे. जल चढ़ाकर लौटते समय यह घटना घटी. भुक्तभोगी ने जसीडीह रेल थाना में लिखित शिकायत की. रेल थाना पुलिस कुंदन ने बताया कि आवेदन में मोबाइल चोरी का जिक्र है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=414494&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघऱ : नीट परीक्षा में सोनू ने लहराया परचम, ऑल इंडिया रैंकिंग 1624 [wpse_comments_template]
देवघर : जसीडीह स्टेशन में पॉकेटमार का आतंक, प्रतिदिन यात्रियों को बना रहे निशाना











































































Leave a Comment