सावन माह में अपराधियों का दुस्साहस पुलिस के लिए चुनौती
Deoghar : 27 जुलाई की देर रात दो बजे नगर थाना के सत्संग चौराहे पर अपराधियों ने सुशील कुमार नामक एक व्यक्ति से बैग छीन लिया और उसके साथ मारपीट भी की. सुशील ने बताया कि कृष्णापुरी आते समय बरमसिया से आगे काली मंदिर के पास दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं बता दें कि सावन माह को लेकर देवघर में हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं ऐसे में अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना चुनौती की तरह है. भुक्तभोगी सुशील ने पुलिस व प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-fight-in-land-dispute-of-thakurbari-ramjanaki-temple-2-injured/">देवघर: ठाकुरबाड़ी रामजानकी मंदिर के जमीन विवाद में मारपीट, 2 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment