Search

देवघर : स्वास्थ्य मंत्री देर रात गरीब मरीज की मदद करने पहुंचे, एम्स की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

Deoghar :  स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी गरीब आदिवासी महिला की गुहार पर देर रात देवघर के बसनली गांव मदद करने पहुंचे और खुद मरीज की जांच की. इस दौरान उन्होंने मरीज की पत्नी से चिकित्सीय स्थिति की पूरी जानकारी ली. 

 

डॉ. इरफान अंसारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर मरीज को रांची रेफर कराया. साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने रांची में मरीज के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई.

 

इस दौरान परिजनों ने मंत्री को बताया कि मरीज एक गरीब आदिवासी परिवार से है, उनका पहले रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. वहां से उन्हें एम्स देवघर रेफर किया गया था.  परिजनों ने आरोप है कि एम्स में समुचित इलाज किए बिना ही मरीज को दोबारा रिम्स रेफर कर दिया गया. 

 

इस जानकारी पर स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स देवघर की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि गरीब और आदिवासी मरीज बड़ी उम्मीद के साथ एम्स पहुंचते हैं. लेकिन यदि वहां से भी अगर बार-बार रेफर किया जाएगा तो संस्था की उपयोगिता पर सवाल खड़े होते हैं.

 

उन्होंने इसे गंभीर और चिंताजनक विषय बताते हुए कहा कि यदि इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो एम्स प्रबंधन को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने  आवश्यकता पड़ने पर स्वयं एम्स जाकर इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने फोन आने पर अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया और बिना विलंब देर रात ही गांव पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री की इस मानवीय पहल पर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि वे वास्तव में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए समर्पित हैं. इस पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह उनका कर्तव्य है. वे पहले एक डॉक्टर हैं और डॉक्टर का सबसे बड़ा धर्म सेवा है. जब तक जीवन है, जनता की सेवा करते रहेंगे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp