Deoghar : शहर के महिला थाना मार्ग स्थित हसन मंजिल भवन में विद्युतकर्मी के साथ इलेक्ट्रिक मीटर जांचने गए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बैकुंठ दास से 26 मार्च को मारपीट की गई. कनीय अभियंता कास्टर टाउन आपूर्ति प्रशाखा में कार्यरत हैं. मारपीट का आरोप जावेद हसन और जाकिर हसन पर लगा है. अभियंता ने मामले की लिखित शिकायत नगर थाना में की है. आवेदन पत्र में जिक्र है कि जावेद हसन और जाकिर हसन ने परिवार के और सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट की तथा भद्दी-भद्दी गालियां दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : देवघर : 151 किलो का त्रिशूल बाबा मंदिर को भेंट
[wpse_comments_template]