Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. चोर देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और श्याम बाबा व बजरंगबली का चांदी का मुकुट, छत्तर, हार समेत अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए. मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि अचानक उनकी नींद खुली तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और मूर्तियों के आभूषण गायब थे. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और चोरों की खोजबीन की, तब तक चोर दूर निकल गए थे.
पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन व मंदिर कमेटी को दी. मधुपुर के एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद दलबल के साथ मंदिर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों में रोष देखा गया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस घटना का खुलासा जल्द कर लेगी.
यह भी पढ़ें : चाईबासा: भाकपा माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, 21 IED बरामद