Search

देवघर : लखराज जमीन के निबंधन व हस्तांतरण का मामला पकड़ा तूल

Deoghar : देवघर में लखराज जमीन का हस्तांतरण व निबंधन का मामला तूल पकड़ चुका है. इसे लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर विगत सात दिनों से कुंवर सिंह चौक पर आमरण अनशन पर हैं. सभा लखराज जमीन का हस्तांतरण व निबंधन की मांग कर रहा है. महामंत्री का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी जमीन हस्तांतरण व निबंधन मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. अनशन के सातवें दिन शिवगंगा घाट से बाबा मंदिर तक प्रशासनिक अधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए पंडा समाज ने दंडवत दिया. दंडवरत में अनशनकारी शामिल नहीं होकर सिर्फ पंडा समाज शामिल हुए. बाबा मंदिर के आसपास का क्षेत्र लखराज प्रकृति की जमीन पर बसा है. राजा-महाराजा से प्राप्त जिस जमीन का लगान माफ है उसे लखराज प्रकृति की जमीन कहा गया है यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=583926&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : सांसद खेल महोत्सव में दौड़े हजारों लोग, निशिकांत सपत्नीक हुए शामिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp