Deoghar : जिले में डॉक्टर की लापरवाही आये दिन देखने को मिलती रहती है ऐसा ही एक मामला स्टैनफोर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड कैंसर हॉस्पिटल से आ रहा है. जहां अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने आये मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज पुलिस ने जारी किया आंकड़ा, 1 साल में बरामद किये 27.68 लाख रुपए
ऑपरेशन के बाद मरीज की हुई मौत
बताया जा रहा है कि सोमवार 3 :15 बजे 28 वर्षीय सुदीप कुमार सिंह को एडमिट किया गया था. जिसका पथरी का ऑपरेशन करना था. जिसके बाद उसे रात के 8:15 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता है. दरअसल के युवक के पेट में पथरी की शिकायत थी, डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल द्वारा रात 8:00 ऑपरेशन करने की बात कही गयी थी. डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के कुछ ही घंटे के बाद शख्स की मौत हो गई. लेकिन डॉक्टर प्रशांत के द्वारा मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे रांची रेफर करने की बात कही जाती है. मृतक युवक को ऑक्सीजन भी लगा दिया जाता है. जिसके बाद परिजनों को संदेह होता है. और वो डॉक्टरों पर दबाव बनाने के लगते है. जिसके बाद दबाव बनता देेख डॉक्टर ने सुधीर कुमार को मृत घोषित कर दिया. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने रात में ही हंगामा शुरू कर दिया. डॉक्टरों द्वारा परिजनों को डराने की कोशिश भी की गयी.
इसे भी पढ़ें –पलामू : अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज को चींटियों ने काटा, वृद्ध की हालत गंभीर
परिजन कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जिसके बाद आज मंगलवार की सुबह परिजन बिना डरे धरने पर बैठ कर इंसाफ की मांग कर रहे है. घटना के बाद मौके से डॉक्टर प्रशांत फरार बताये जा रहे है. परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर पर नहीं पहुंची थी. और ना ही प्रशांत कुमार पर कोई कार्रवाई हुई है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : दो मनचले युवकों को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधा, युवती को जबरन बाइक में बैठाने का लगाया आरोप