Search

देवघर : जिले के मूर्तिकार झेल रहे दोहरी मार

Deoghar : जिले के मूर्तिकार कोरोना महामारी और प्रकृति की दोहरी मार झेल रहे हैं. अभी सरस्वती पूजा का समय है. मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे कलाकारों को इस सीजन में मूर्ति बेचने से अच्छी आमदनी होती थी. कोरोना महामारी के कारण बाजार में पहले से ही रौनक नहीं है, दूसरी तरफ 3 फरवरी की रात मूसलाधार बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. मूसलाधार बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर फेरा पानी विगत कई दिनों से मूर्तिकार सरस्वती की प्रतिमा रात-दिन मेहनत कर बना रहे थे. असमय बारिश ने मूर्तिकारों की कमर तोड़ दी. बारिश में अधिकांश मूर्तियां गीली हो गई. जो कुछ मूर्तियां बची है उसे मूर्तिकार प्लास्टिक से ढ़ककर बचा रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=234025&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर में झामुमो का स्थापना दिवस, रूट चार्ट बदलने से राहगीर परेशान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp