Search

देवघर : बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में उतारे युवा पीढ़ी- रणधीर सिंह

Deoghar : देवघर जिले में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. चितरा प्रखंड दमगढ़ा गांव स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वह इसी के तहत क्षेत्र के विकास में निरंतर जुटे हुए हैं. संविधान को ओर मजबूत बनाने की जरूरत है. उन्होंने युवा पीढ़ी से बाबा साहेब से प्रेरणा लेनी और जीवन में कड़ी मेहनत कर समाज और देश के उत्थान में भागीदार बनने की अपील की. मौके पर गुलाब रवि दास, रामदेव दास, दरबारी दास, लालू दास, शैलेंद्र महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-inaugurated-the-skywalk-built-in-the-kalighat-temple-complex-appealed-on-murshidabad-violence-do-not-take-the-law-in-your-hands/">ममता

ने किया कालीघाट मंदिर परिसर में बने स्काईवॉक का उद्घाटन, मुर्शिदाबाद हिंसा पर की अपील, कानून को हाथ में न लें…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp