Search

देवघर : नगर निगम क्षेत्र में लगा है कचरे का ढ़ेर

Jitan Kumar Deoghar : देवघर नगर निगम क्षेत्र का दायरा बड़ा है. लाखों की आबादी निवास करती है. यह शहर बाबा नगरी के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात है. हर रोज हजारों तीर्थ यात्री बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने आते हैं. अब यहां एयरपोर्ट के साथ-साथ इलाज के लिए एम्स भी है. बावजूद इसके नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों पर कचरे का ढ़ेर लगा है. लोग गंदगी में रहने को विवश हैं. नगर निगम में 305 कॉन्ट्रैक्ट मजदूर हैं. कुल 36 वार्डों में तकरीबन 40 हजार होल्डिंग है. सफाई के लिए वार्ड वाइज सिर्फ चार सफाईकर्मी हैं. विभिन्न वार्डों का क्षेत्रफल भी बड़ा है. एक वार्ड में पांच सौ से एक हजार घर है. क्षेत्रफल को देखते हुए वार्ड वाइज सिर्फ चार सफाईकर्मियों से बेहतर सफाई की उम्मीद करना बेमानी होगा. कचड़े के ढ़ेर लगने का एक वजह एक वार्ड में पर्याप्त सफाई मजदूर का अभाव भी है. वार्ड वाइज सिर्फ चार मजदूर कचड़े साफ नहीं कर सकते. नगर निगम में सफाई विभाग के प्रबंधक सतीश दास ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि कुल तीस सौ से ज्यादा अस्थाई मजदूर हैं. इन मजदूरों की जिम्मेवारी साफ-सफाई करने की है. नगर निगम के पास  सीमित संसाधन है. इसी संसाधन में साफ-सफाई समेत अन्य कार्य कराना है. सरकार हम लोगों को फंड नहीं देती. कचड़े का ढ़ेर इन जगहों में लगा है- बाबा मंदिर के आसपास सनमेल बाजार, सब्जी मंडी,  बरमसिया चौक, जलसार मोड़, पुरनदाहा, महिला थाना के निकट, मंदिर रोड, पटेल चौक, सत्संग नगर, स्टेशन रोड, सुभाष चौक, प्रोफेसर कॉलोनी और बिलासी इलाका. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=409468&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : आजसू के नए जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य का किया गया अभिनंदन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp