Search

देवघर : लोकसभा चुनाव में किसी सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए- डीसी II समेत 2 खबरें

उपायुक्त ने सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण  

Deoghar : देवघर के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने उपलब्ध सभी सामग्रियों के बारे में जानकारी ली. चुनाव में उपयोग आने वाली सामग्रियों की पैकिंग को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि ऐसी व्यवस्था रखें, जिससे किसी समाग्री की कमी नहीं होने पाए. इसका विशेष ध्यान रखें. सभी कर्मियों से कहा कि चुनाव कार्य में पूरी निष्ठा के साथ जुटें. सभी कार्य समय पर सही तरीके से हो जाना चाहिए. ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. निरीक्षण के दौरान डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सामग्री कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

हिंदू नववर्ष पर भगवान सूर्य का किया अभिनंदन

[caption id="attachment_871271" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/surya-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल समिति के लोग[/caption] Deoghar : सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति, देवघर ने हिंदू नववर्ष के पहले दिन मंगलवार को शिवगंगा के दक्षिणी तट पर भगवान सूर्य का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया. सूर्य की प्रथम किरण के साथ भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो गया. समिति के सदस्यों ने शिवगंगा के दक्षिणी तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नववर्ष की शुरुआत की. संस्था की राजलक्ष्मी ने सभी को तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल बिंदल के निर्देशन में गलत मत कदम उठाओ सामूहिक गीत गाया गया. समिति के नए सदस्य शाश्वत दीप व शौर्य कश्यप ने आकर्षक रंगोली के माध्यम से भारत माता का चित्र उकेरा. समिति के अध्यक्ष कुलदीप महतो ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और साथियों को भी दिलाया. मौके पर विजय सिंह, अमरेश सिंह, पंकज जी, प्रवीण सिंह, संतोष शर्मा, सुरेश कुमार, त्रिवेणी पंडित, विनोद कुमार, मनोज शैलेश, योग गुरु राकेश, राम प्रकाश, विनोद सिंह, विजय पांडे आदि मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp