Deoghar : देवघर पुलिस ने साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर युवकों को दबोचा. ये सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से रुपए उड़ा लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, चार सिम कार्ड व तीन प्रतिबिंब सिम बरामद किये गये हैं. युवकों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पाथरौल थाना क्षेत्र के पाथरौल गांव निवासी सौरभ कुमार साह, सारठ बाजार का शंकर मंडल व सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के असहना गांव का अमन साह शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे बैंक व सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर उनके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी प्राप्त करते थे, फिर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पीएम किसान योजना का फर्जी लिंक भेजकर ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद, एसआई टेकलाल मेहता व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. यह भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-government-again-wrote-letter-anurag-gupta-considered-retire/">केंद्र
सरकार ने फिर लिखा पत्र, अनुराग गुप्ता को रिटायर माना

देवघर : तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, सरकारी अधिकारी बन करते थे ठगी
