Search

देवघरः आदि कर्मयोगी अभियान पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर आदि कर्मयोगी अभियान पर सोमवार को जिलास्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य की सहभागिता से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं.


उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. जब योजनाएं सुदूरवर्ती गांवों तक समयबद्ध रूप से पहुंचेंगी और उनका लाभ योग्य लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुंचेगा, तब अभियान की वास्तविक सफलता सिद्ध होगी.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp