Search

देवघर : कांवरियां के वेश में पॉकेटमार लालू समेत तीन गिरफ्तार

Deoghar : देवघर (Deoghar)- बाबा मंदिर प्रांगण से पुलिस ने कांवरिया के वेश में 19 जुलाई को तीन पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया. इनके नाम लालू यादव, बबलू और दीपक है. लालू यादव लखीसराय के कटहरी और बबलू लखीसराय के ही संसारपुर पंडालो का रहने वाला है. दीपक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के बलरामपुर का रहने वाला है. तीनों पॉकेटमार कांवरिया का वेश धारण कर श्रद्धालुओं की जेब कतरते थे. पॉकेटमारों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस भी तैनात किए गए हैं. तीनों पॉकेटमारों रात में थके हारे श्रद्धालुओं को सो जाने के बाद जेब कतरते थे. कांविरया के वेश में रहने से किसी को पॉकेटमार का शक नहीं होता था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=362357&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : बाबा नगरी में पहली सोमवारी को 2,01,503 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp