Search

देवघर : पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने कराई प्राथमिकी दर्ज

Deoghar : देवघर  https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-news-22729887.html">

style="color: #ff0000;">(Deoghar)
- जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह के पुत्र हरिओम राजा ने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि पत्नी ससुराल वालों के साथ मिलकर मारपीट करती है तथा संपत्ति हड़पना चाहती है. हरिओम राजा एचडीएफसी बैंक पटना में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. वे प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक पटना में रहते हैं. उनके पिता भी धनबाद में नौकरी करते हैं. उनकी मां चकाई में स्कूल शिक्षिका है. हरिओम ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह अपने दूर–दराज के रिश्तेदारों को बुलाकर रामचंद्रपुर गांव स्थित मेरे घर पर रखती है और जब-तब हंगामा करती है. स्कूल से मां को घर लौटने पर उसके साथ भी गाली-गलौज">https://www.livehindustan.com/jharkhand/deogarh/story-youth-seriously-injured-in-assault-5641631.html">गाली-गलौज

करती है. कई बार मारपीट पर भी उतर आई है. 21 मई की रात करीब 9.30 बजे पत्नी ने अपने पिता और मेरे ससुर अशोक सिंह व साला आनंद समेत दो अन्य रिश्तेदारों को साथ लेकर मेरे माता-पिता से हाथापाई की. जसीडीह थाना ने कांड संख्या 168/22 आईपीसी की धारा 341,323,504, 506,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314239&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : पंचायत चुनाव- मतगणना केंद्र पहुंचे डीसी, लिया जायजा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp