Deoghar : जसीडीह थाना पुलिस ने टोटो चालक अंग्रेज यादव हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम टोटो गाड़ी लूटने वाले गिरोह ने दिया था. गिरोह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टोटो को लूटकर उसकी बैटरी निकाल दुकानदार के हाथों बेच देता था. टोटो लूटने के दौरान चालक के विरोध करने पर उसकी हत्या कर देता. गिरोह ने इसी साल 8 जनवरी को टोटो चालक अंग्रेज़ यादव की हत्या कर शव सुनसान जगह में फेंक दिया था. जसीडीह थाना के बसुआडीह में टोटो चालक की लाश मिली थी. टोटो से बैटरी निकाल कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने कुआं से बैटरी भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी विकास मरीक पर जसीडीह व नगर थाना में पहले से मामला दर्ज पुलिस नगर, जसीडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र से टोटो से बैटरी निकालने वाले तीन आरोपी और लूट की बैटरी को खरीदने वाले 2 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. दुकानदार के पास से 4 टोटो की बैटरी भी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी में से एक विकास मरीक पर पहले से जसीडीह और नगर थाना में मामला दर्ज है. पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=231968&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : जिला जदयू की बैठक में प्रखंड कमेटी गठित करने का निर्देश [wpse_comments_template]
देवघर : टोटो चालक अंग्रेज़ यादव हत्याकांड का उदभेदन, 5 गिरफ्तार

Leave a Comment