Search

देवघर : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, चालक के पास नहीं था चालान

Deoghar : देवघर (Deoghar)- बालू माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद शुरू हो गई है. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) राजेश कुमार ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा हंसा गार्डन के निकट देखा. ट्रैक्टर चालक से उन्होंने पूछताछ की. चालक ने पूछाताछ में कहा कि बालू का उठाव बसतपुर बलझर बालू भंडारण कंपनी (जेएसएमडीसी) से किया गया है. डीएमओ ने चालक को चालान दिखाने को कहा. उसके पास चालान नहीं था. डीएमओ ने तत्काल ट्रैक्टर जब्त कर लिया और जसीडीह थाना को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319862&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : पेयजल की किल्लत से जूझ रहे अमलादही गांव के ग्रामीण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp