जनता पर लाठी–डंडा बरसाना कुछ पुलिस शान समझती है
17 दिसंबर की रात यातयात पुलिस ने एक बाइक सवार को थप्पड़ रसीद कर दिया. पुलिस की यह करतूत कोई अपने कैमरे में कैद कर रहा था. इस वीडियो को वायरल कर दिया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यातायात पुलिस युवक को पीट रही है. वायरल वीडियो में युवक ट्रैफिक पुलिस से बेवजह पीटने का कारण बार-बार पूछता है, लेकिन पुलिस उसे वजह नहीं बताती. अब देखना है कि जिले के एसपी धनंजय कुमार सिंह दोषी यातायात पुलिस पर कार्रवाई करते है या नहीं. यह भी पढ़ें : आयुक्त">https://lagatar.in/commissioner-chandra-mohan-prasad-reached-deoghar-reviewed-the-voter-list/">आयुक्तचंद्र मोहन प्रसाद देवघर पहुंचे, मतदाता सूची की समीक्षा की [wpse_comments_template]