Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हुए हादसे में ट्रेन से कटकर एक रेल यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्टेशन के वगैन विभाग में कार्यरत सीनियर फिटर सुभाष मंडल (55) के रूप में हुई. वह मधुपुर थाना क्षेत्र के चुंगलो गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी. इसी दौरान कोच एस-4 में वैक्यूम लिकेज की समस्या का पता चला. सुभाष मंडल प्लेटफॉर्म पर झुककर वैक्यूम का लीकेज ठीक कर रहे थे. तभी चालक ने ट्रेन स्टार्ट कर दिया, जिससे मरम्मत काम कर रहे सुभाष मंडल ट्रेन की चपेट में आ गए. यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन को रोका गया. आरपीएफ जवानों ने आनन-फानन में ट्रेन के नीचे फंसे सुभाष को बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीएमई अविनाश कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर संजय कुमार व सपन दास मधुपुर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में जीटी रोड पर लगा महाजाम, घंटों फंसे रहे वाहन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3