Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आधार ऑपरेटरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्हें यूनिवर्सल क्लाइंट सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया. नए सॉफ्टवेयर की लॉगिन प्रक्रिया, आधार नामांकन व अद्यतन की नई कार्यप्रणाली, तकनीकी सावधानियां व त्रुटि निवारण से संबंधित जानकारियां दी गईं. बताया गया कि यूनिवर्सल क्लाइंट सॉफ्टवेयर से आधार सेवाएं और अधिक सुरक्षित, सरल व प्रभावी होंगी, जिससे लोगों को बेहतर व त्वरित सेवा मिलेगी.
सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया कि नए सॉफ्टवेयर का सुचारू रूप से उपयोग करें और अद्यतन जानकारियों को अपने केंद्रों में लागू करें. कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ व सभी आधार केंद्रों के ऑपरेटर मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment