Search

देवघरः स्वरोजगार के लिए आरसेटी में सॉफ्ट टॉय मेकिंग का प्रशिक्षण 3  से

Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशा पर जिले में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिसंबर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. सॉफ्ट टॉय मेकिंग एंड सेलिंग का यह चौदह दिवसीय प्रशिक्षण एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, देवघर में आयोजित किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र के उन युवक यवतियों के लिए यह प्रशिक्षण विशेष रूप से उपयोगी होगा, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है और जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं.


डीसी कार्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रशिक्षण, भोजन और छात्रावास की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही कॉपी, किताब, कलम, ड्रेस और प्रशिक्षण सामग्री संस्थान की ओर से प्रदान की जाएगी. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बीपीएल कार्ड या स्वयं सहायता समूह की सदस्यता में से कोई एक पहचान, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार की चार फोटो व बैंक पासबुक शामिल हैं. विस्तृत जानकारी के लिए 7004023316 व 7717766925 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp