Search

देवघर :  आईसीआईसीआई बैंक में फर्जी खाते खोलकर करोड़ों का लेन-देन

Deoghar : नगर थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बड़े फर्जीवाड़े की खुलासे हुई है.  इस बैंक में फर्जी खाता खोलकर उससे करीब दो करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. भुक्तभोगी अरुण बर्णवाल बरमसिया रोड के अंबेडकर चौंक मोहल्ले का निवासी है. उन्होंने नगर थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने भुक्तभोगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने कहा कि बैंक से करोड़ों रुपये का फर्जी लेन-देन किस वजह से किया गया इसका पता लगाया जा रहा है? भुक्तभोगी ने कभी खाते नहीं खुलवाए फिर भी दो खाते उनके नाम भुक्तभोगी ने आईसीआईसीआई बैंक कर्मियों पर आरोप लगाया है कि फर्जीवाड़ा कर दो बैंक खाते खोल दिए. इनमें से एक चालू  खाता  और दूसरा बचत खाता है. दोनों खाते साल 2012 में खोले गए थे, जबकि उन्होंने कभी आईसीआईसीआई बैंक में खाते नहीं खुलवाए. बैंक में इस फर्जी खाते से किए गए लेन-देन को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग ने भुक्तभोगी को नोटिस भेजा है. भुक्तभोगी ने पुलिस से मामले की जांच कर फर्जीवाड़ा में संलग्न आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=205774&action=edit">

देवघर : उत्पाद विभाग की छापेमारी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp