Search

देवघर : दो जिगड़ी दोस्त ने भुवन की धारदार हथियार से की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार

Deoghar :  दोस्तों के बीच खाने-पीने पर खर्च करना जानलेवा साबित हो सकता है. जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 21 दिसंबर को रोहिणी निवासी गगन मिश्रा के 14 वर्षीय बेटे भुवन की नृशंस हत्या उसके दोस्तों ने कर दी. भुवन के दोस्तों ने उसके शरीर को धारदार हथियार से तीन टुकड़ों में काट दिए. हत्याकांड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक नावालिक है. मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि मृतक अपने दोस्तों पर खूब खर्च करता था. दोस्त उसके रुपये से मौज-मस्ती कर उसकी खूब तारीफ करता था. उसे कहता कि तू धनी परिवार से आते हो. ये बात सुनकर भुवन फूले नहीं समाता और दोस्तों को खूब खिलाता-पिलाता. उसके दोस्तों ने भुवन के पिता से मोटी मोटी रकम ऐंठने का प्लान बनाया. 21 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे भुवन को घर से दूर पलंगा पहाड़ ले गया. भुवन के दो दोस्त थे, जिसमें एक नावालिक है. दोस्तों के नाम कुश और अविनाश है. पलंगा पहाड़ में अविनाश ने अपने नावालिक दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से भुवन के शरीर को तीन टुकड़ों में काट दिए. पलंगा पहाड़ पर भुवन के शरीर को तीन टुकड़ों में काटा देर रात भुवन के घर नहीं लौटने पर उसके पिता ने जसीडीह थाने को रहस्यमय तरीके से गायब होने की सूचना दी. जसीडीह थाने की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर भुवन को खोजने के आदेश दिए. शक होने पर मृतक के दोस्तों से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों दोस्तों ने भुवन की हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने पलंगा पहाड़ से तीन बोरियां बरामद की, जिसमें भुवन के शरीर के तीनों हिस्से थे. पुलिस ने धारदार हथियार समेत मृतक का मोबाइल घटनास्थल से बरामद किया. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=205774&action=edit">देवघर

: उत्पाद विभाग की छापेमारी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp