Deoghar : देवीपुर थाना अंतर्गत लालूडीह मोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी केंद्र लूटकांड के दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों लुटेरे फरार थे. दो लुटेरों को मौके ए वारदात पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया था. पकड़े जाने के बाद दोनों पुलिस के हवाले कर दिए गए थे. गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया. कुल मिलाकर अबतक इस लूटकांड में चार गिरफ्तारी हो चुकी है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चारों लुटेरे शातिर हैं. चारों में से एक बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूर्व में इसका आपराधिक इतिहास रहा है. इस लूटकांड में एक और भी लुटेरा संलग्न हैं. वह फरार चल रहा है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी केंद्र में रुपए लूटे थे. हथियारों की बरामदगी की कोशिश जारी है. सीएसपी केंद्र संचालक ने 35 हजार रुपए लूटे जाने की लिखित शिकायत पुलिस थाने में की थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=398980&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : महंगाई की मार, फ़िर भी ज़ौहरी बाज़ार गुलज़ार [wpse_comments_template]
देवघर : सीएसपी केंद्र लूटकांड में और दो लुटेरे गिरफ्तार

Leave a Comment