Deoghar : देवघर (Deoghar)-">https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-news-22798988.html">(Deoghar)-
मधुपुर थाना पुलिस ने 16 जून को अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. एक ट्रैक्टर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने भगवानपुर गांव के निकट जब्त किया. वहीं दूसरा ट्रैक्टर एएसआई कलाम अंसारी ने पत्थरचपटी स्थित टोल टैक्स के समीप जब्त किया. पुलिस को देखकर दोनों ट्रैक्टरों के चालक भागने में सफल रहे. पुलिस दोनों ट्रैक्टरों को जब्त">https://lagatar.in/deoghar-tractor-loaded-with-illegal-sand-seized-driver-did-not-have-challan/">जब्त
कर थाना ले आई. एनजीटी ने 15 अक्टूबर तक बालू के उत्खनन पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके बालू का उत्खनन जारी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331215&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : एक्स रे टेक्नीशियन से सोने की चेन समेत नगद 5 हजार की छिनतई [wpse_comments_template]
देवघर : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

Leave a Comment