Deoghar : देवघर नगर थाना की पुलिस ने शिक्षा सभा चौक के पास अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, बुलेट बाइक (संख्या जेएच-15एजे-9678) व दो दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि बुवार की शाम करीब 7.40 बजे नगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि बाबा परिहस्त गिरोह से जुड़े दो सक्रिय सदस्य शिक्षा सभा चौक के पास किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार युवकों में अंकित जोशी (हरि किशुन साह लेन निवासी) व अनन्य वत्स (मंदिर मोड़ निवासी) शामिल हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही थी. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment