Search

देवघर: कुमैठा के पास झाड़ी से मिला अज्ञात अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Deoghar: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित कुमैठा के पास झाड़ी से एक शव मिला है. रविवार की सुबह अज्ञात और अधजले शव को पहले स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद जिसके बाद डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे. और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल सुनसान इलाके में स्थित झाड़ी से मिले इस शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान से संबंधित जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें- एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-shiv-sena-against-of-sachin-vaze-arrest-told-him-honest-bjp-said-do-narco-test/37358/">एंटीलिया

केस :  सचिन वझे की गिरफ्तारी शिवसेना को रास नहीं आयी, बताया ईमानदार, भाजपा ने कहा, नार्को टेस्ट हो [caption id="attachment_37434" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-4-11.jpg"

alt="आबादी से दूर झाड़ी में मिला अज्ञात अधजला शव " width="600" height="400" /> आबादी से दूर झाड़ी में मिला अज्ञात अधजला शव[/caption]

अज्ञात अधजला शव मिला, पड़ताल में जुटी पुलिस

अधजले अज्ञात शव के झाड़ी से मिलने की घटना के बारे में डीएसपी ने बताया कि, घटनास्थल से अधजला शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इतना ही नहीं डीएसपी ने बताया कि शव इस कदर जला हुआ है कि वह पुरूष है या महिला, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी. डीएसपी ने यह भी बताया कि, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी. जिसमें शव की शिनाख्त भी शामिल है. इसे भी पढ़ें- रघुराम">https://lagatar.in/raghuram-rajan-said-the-goal-of-indian-economy-of-5000-billion-was-not-carefully-calculated/37407/">रघुराम

राजन ने कहा, 5,000 अरब डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर सावधानी से गणना नहीं की गयी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp