Deoghar : मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बंदरबोना गांव में समाजसेवी कृष्णा यादव ने अनोखी पहल की है. उन्होंने अपने भाई जगदेव यादव के श्राद्ध कर्म में दो कंप्यूटर स्कूल को दान किया है. कृष्णा यादव ने बताया कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है. कंप्यूटर की जानकारी हर बच्चों को होना जरूरी है. कई गरीब बच्चे कंप्यूटर नहीं खीख पाते. उन गरीब बच्चों की जरूरत को देखते हुए मैनें अपने भाई के श्राद्ध कर्म में स्कूलों को कंप्यूटर दान किया. उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से मेरे भाई की मौत हुई. आमतौर पर श्राद्ध कर्म में ब्राह्मण भोजन की परंपरा है. मैं व्यक्तिगत तौर पर रूढ़िवादी नहीं हूं. इस वजह से सोचा कि कुछ वैसा करें जिससे मेरे भाई का नाम लोग याद रखे तथा बच्चों का भी भला हो. यही कारण है कि दो कंप्यूटर दान में देने का फैसला लिया. कंप्यूटर सीखने वाले बच्चे मेरे भाई को याद करेंगे. श्राद्ध के अवसर पर दान के बारे में अन्य लोगों को सोचना चाहिए. ऐसा करने से मानव जाति का भला होगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275155&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : सिविल सर्जन ने अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा [wpse_comments_template]
देवघर : समाजसेवी की अनोखी पहल, श्राद्ध कर्म में स्कूल को दान किया कंप्यूटर

Leave a Comment