Search

देवघर : निजी अस्पताल में मारपीट के बाद हंगामा

Deoghar : शहर के सुभाष चौक स्थित अपेक्स नामक निजी अस्पताल में बिल भुगतान को लेकर रोगी के परिजनों और अस्पतालकर्मियों में 24 मार्च को मारपीट के बाद जमकर हंगामा  हुआ. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. रोगी के परिजनों का आरोप है कि अस्पतालकर्मियों ने मारपीट की. अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार वर्णवाल ने रोगी के परिजनों पर अस्पतालकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले की खबर पाकर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची तथा हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत किया. मामला शांत होने के बाद पुलिस परिजनों और डॉक्टर वर्णवाल को थाने लेकर गई. इधर घटना की सूचना पाकर शहर के कई अन्य डॉक्टर और रोगी के परिचित अस्पताल पहुंचे. रोगी के परिजन बालमुकुंद यादव का आरोप है कि अस्पताल के काउंटर पर बिल जमा करने को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते अस्पतालकर्मी मारपीट पर उतर आए. अस्पतालकर्मियों ने बालमुकुंद यादव की पत्नी से भी मारपीट की. दोनों पक्षों ने मामले की लिखित शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देवघर जिलाध्यक्ष डॉ. उदय शंकर ने डॉ. वर्णवाल को थाने लाए जाने पर पुलिस की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ मामले की शिकायत जिले के एसपी से कर कार्रवाई की मांग की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273362&action=edit">यह

भी पढें : देवघर में नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 18 सिम बरामद [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp