Deoghar : देवघर https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304466&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Deoghar)- घुटिय बड़ा सहना पंचायत में नाली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विगत 10 वर्षों से नाली का निर्माण नहीं किया गया. नाली नहीं रहने से पानी सड़क पर जमा रहता है. बारिश में स्थिति और भी विकट हो जाती है. पंचायत क्षेत्र के अधिकांश गांवों की कच्ची सड़कें पानी में डूब जाती है. निवर्तमान मुखिया से गांव के लोग खुश नहीं हैं. दूसरी तरफ राहत की बात ये हैं कि ग्रामीणों को पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी राजीव कुमार से काफी उम्मीदें हैं. राजीव ने कोरोना काल में लोगों की भरपूर सेवा की. वे पंचायत क्षेत्र के लोगों की चहेते भी रहे हैं. उन्हें मेडिकल का भी तर्जुबा है. बीमार पड़ने पर लोगों की प्राथमिक उपचार भी करते हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305464&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : सरकार से नाउम्मीद जरिया गांव की महिलाएं चंदे से खुद बना रही सड़क [wpse_comments_template]
देवघर : घुटियाबड़ा सहना पंचायत में नाली नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी

Leave a Comment