Deoghar : देवघर (Deoghar)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318274&action=edit">(Deoghar)
जिले के मोहनपुर प्रखंड तुंबावेल पंचायत के ग्रामीणों व कुछ प्रत्याशियों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा वोटिंग की मांग की है. इस बाबत मुखिया पद के कुछ प्रत्याशियों ने राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत कर चुनाव रद्द कराने की मांग की है. पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को मोहनपुर प्रखंड की तुंबावेल पंचायत में मतदान हुआ था. मुखिया पद के कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि बूथ पर उनके एजेंट को अंदर जाने से रोका गया. स्टाफ्स के लंच का बहाना बनाकर अंदर गड़बड़ी गई. काफी इंतजार के बाद एजेंट जब अंदर गए तो बैलट पेपर को रबड़ से बांधकर रखा जा रहा था. प्रत्याशियों और ग्रामीणों ने वोटिंग की वीडियो क्लिप दिखाने की मांग की है, ताकि सही स्थिति का पता चल सके. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318971&action=edit">देवघर
: सड़क किनारे बिल्डिंग मैटेरियल गिराया तो देना होगा ₹500 जुर्माना [wpse_comments_template]
देवघर : तुंबावेल पंचायत के ग्रामीणों ने कहा- चुनाव में हुई धांधली, पुनर्मतदान कराएं

Leave a Comment